गया : जिले के अति नक्सल प्रभावित बांकेबाजार प्रखंड के रोशनगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। रंगदारी की मांग पूरी नहीं किए जाने पर अपराधियों ने एक जेसीबी वाहन को फूंक डाला है।

सभी अपराधी बाइक से आए थे। घटना सगडीहा गांव में पड़रा नदी के समीप का बताया जाता है। रोशनगंज थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक जेसीबी को जलाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

रोशनगंज थाना के सगडीहा गांव में पुल निर्माण का काम चल रहा है। रविवार की देर रात को बाइक से आधा दर्जन की संख्या में अपराधिक पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे और जेसीबी के ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर उसे आग के हवाले कर दिया। जेसीबी में आग लगाने के बाद सभी अपराधी मौके से भाग निकलने

अपराधियों द्वारा जेसीबी को आग के हवाले किए जाने की खबर से आसपास के गांवों में दहशत फैली है। घटना की जानकारी रोशनगंज थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुट गई है। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह घटना मामूली विवाद के कारण की गई है। वहीं सूत्रों का कहना है कि रंगदारी की मांग को लेकर इस तरह की घटना को अपराधियों के गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है।

इस तरह की घटनाएं नक्सलियों और अपराधिक गिरोह द्वारा क्षेत्र में अक्सर की जाती रही है। इस तरह की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली आमतौर पर मौके पर पर्चा छोड़ जाते हैं। लेकिन इस घटना स्थल के आसपास किसी प्रकार का कोई पर्चा न तो पुलिस को और न ही आम लोगों को मिला है। यही वजह है कि इस घटना को क्षेत्र के अपराधियों द्वारा किए जाने की बात की चर्चा है।
