पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस के बीच दरार और चौड़ी होती दिख रही है। कांग्रेस व आरजेडी हालिया उपचुनाव और विधान परिषद चुनाव अलग-अलग लड़ चुके हैं।
अब उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय ‘नव संकल्प चिंतन शिविर’ में शामिल बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने गठबंधन के सहयोगियों के साथ समझौता के बदले पार्टी की आत्मनिर्भरता पर बल दिया है।
पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी के प्रदेश और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा होगी। बैठक को लेकर लालू प्रसाद यादव की बेटी व पार्टी की सिटिंग राज्यसभा सांसद मीसा भारती ( पटना पहुंचीं हैं।


