मुजफ्फरपुर | कर्जा चौक के समीप हुई भीषण सड़क दुर्घटना, दो बाईक (cd dulex) और (bullet) की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर जिसमे तिन लोग बुरी तरह घायल

दुर्घटना में कुतरुम कोल्हुआ निवासी हरेन्द्र कुमार की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है वहीं अभुचक निवासी मनोज कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं सूत्रों के अनुसार हरेंद्र भगत की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।

NEWS CREDIT : Vishal Gupta