
PATNA : बिहार में ठंड का कहर जारी है. हाड़ कपाऊ ठंड के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. ज्यादातर लोग आग के पास ही अपना समय बिता रहे हैं. बात अगर बिहार की राजधानी पटना की करें तो यहां का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास टिका हुआ है. वही गया में तो ठंड दस वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ने को हैं. गया में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा. वहीं दोपहर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. बता दें कि बीते रविवार को गया में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. जो अब तक सबसे ठंडा दिन रहा.

भागलपुर में आज ठंड से थोड़ी राहत है. यहां पारा सुबह न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दोपहर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार बिहार में ठंड और बढ़ने वाली है. इसके साथ ही सुबह अधिक कोहरा भी देखने को मिलेगा. बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के अभी प्रभावी होने के संकेत नहीं हैं. इस कारण दिन का तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा.
इधर राजधानी पटना में भी कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गयी है. बीते तीन दिनों से शहर का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास टिका हुआ है. शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री और आज रविवार मामूली कमी के साथ शहर का पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
