मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के कार्यान्वयन के लिए जिलावार कार्यक्रम जारी किया गया है। तालिका के अनुसार मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वीचंपारण, पश्चिम चंपारण और वैशाली जिले के लंबित आवेदनों के सत्यापन लिए क्रमश: 10-10 दिनों का समय दिया जाएगा।

अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.अभय कुमार सिंह ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। बताया कि अबतक जिन छात्राओं ने योजना का लाभ लेने को लेकर आवेदन किया है। उनके आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। इस बीच पांचों जिलों से छात्राएं विश्वविद्यालय के कार्यालय में पहुंच रही हैं।
सीधे आवेदनों का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। पोर्टल से प्राप्त डाटा के आधार पर विश्वविद्यालय की ओर से आवेदनों को सत्यापित किया जा रहा है। प्रो.अभय ने बताया कि सूचना मिली है कि कालेज से लेकर विश्वविद्यालय परिसर तक बिचौलिए सक्रिय हैं।
छात्राओं के आवेदन का शीघ्र सत्यापन करवाने के नाम पर उनसे राशि वसूल रहे हैं। उन्होंने छात्राओं से अपील की है कि किसी भी बिचौलिए के चक्कर में नहीं रहें। सीधे आवेदन का सत्यापन संभव नहीं है। उनकी बारी आने पर स्वत: आवेदन का सत्यापन हो जाएगा। इसके बाद उनके खाते में भेजी जाएगी। आवेदनों का सत्यापन जिलावार क्रमश: किया जा रहा है।

