सहरसा, नगर संवाददाता। भाकपा माले, सीपीएम, राजद के नेताओं ने संयुक्त रूप से नया बाजार स्थित आयुष-अर्णव नर्सिंग होम के डॉक्टर पर किडनी निकालने प्रकरण का उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की माँग को लेकर बैठक किया।

नेताओं ने मृतक दिनेश मुखिया के पत्नी को 50लाख मुआवजा देने, किडनी निकालने के आरोपी डॉक्टर पर करवाई करने करने की भी माँग किया। सीपीएम जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा कि दिनेश मुखिया की मौत अनसुलझी पहेली बनी हुई है।

इस पर से पर्दा हटनी चाहिए।उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सीपीएम जिला कमेटी जांच की मांग करती है।जब किडनी खराब थी तो जांच रिपोर्ट कहां है।

पथरी आपरेशन में पत्नी से सहमति पत्र लिया जाता है तो किडनी आपरेशन के लिए प्रमोद मुखिया से क्यों। क्या दोनों आपरेशन दो अलग अलग तिथि में हुई।

अलग-अलग सहमति पत्र दिखाया जाना शक की संभावनाओं को और उत्पन्न करती है। अगर करवाई नहीं हुई तो पार्टर णनीति बनाकर आंदोलन करेगी। माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि मामला बहुत ही गंभीरपुलिस प्रशासन डॉक्टर को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजें।
