मुजफ्फरपुर : परिजनों की डांट- फटकार से आहत होकर सीतामढ़ी की एक किशोरी भागकर शनिवार को जंक्शन पहुंची। चाइल्ड लाइन की टीम ने किशोरी से पूछताछ की। उसके परिजनों को सूचना दी गई।


परिजनों के आने पर किशोरी घर लौटने से इंकार और हंगामा करने लगी। रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक आनंद कुमार ने बताया कि इसकी सूचना रेल पुलिस को दी गई। किशोरी की काउंसिलिंग की जा रही है। वह सीतामढ़ी के सुरसंड की रहनेवाली है।


