जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने सीमा पार कर आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक घटना राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक गांव की है, जहां एक पाकिस्तानी ड्रोन भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षाबलों ने इसे फायरिंग में मार गिराया और मौके पर पहुंचकर इसे कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने ड्रोन के साथ बांधे गए हथियार भी बरामद हुए हैं। ड्रोन से यूबीजीएल और 7 स्टिकी मैगनेटिक बम भी बरामद हुए हैं। SSP कठुआ के मुताबिक बम डिस्पोजल एक्सपर्ट की निगरानी में जांच चल रही है।

कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकी किसी बड़ी साजिश की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने सक्रियता दिखाते हुए आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।

ड्रोन की बैटरी में लिखी है चीनी भाषा
SSP रमेश कोतवाल ने बताया की यह ड्रोन पाकिस्तान से ही आया है। ड्रोन में 2 बैटरी लगी हैं, जिसमें चीनी भाषा में कुछ लिखा हुआ है। ऐसा लगा रहा है कि ड्रोन में चीन की बैटरी लगी हुई है। इन सब की जांच के लिए जम्मू से विशेषज्ञों की टीम आ रही है।

