वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के तंगौल मोहल्ला में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तंगौल मोहल्ला के भगवती स्थान पर 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया है।

इसको लेकर कुछ ग्रामीणों ने चंदा वसूलने के लिए गांव के ही एक घर पर गया था जहां चंदा देने को लेकर विवाद हो गया दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के एक व्यक्ति ने सरेआम लोगों पर पिस्टल से फायर कर दिया।

वहीं, इस घटना में जमकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को नगर थाने ले आई और घटना की जांच में जुट गई बताया जाता है कि पिस्टल से फायर करने वाला सेवानिवृत्त दरोगा नगर थाना क्षेत्र के बागमली मोहल्ला निवासी है जो तंगौल भी घर बनाकर रहता है।

सेवानिवृत्त दरोगा द्वारा सरेआम पिस्टल से फायर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

