मुजफ्फरपुर: सदर पुलिस ने रविवार देर रात करीब सवा 12 बजे खबड़ा भेल कॉलोनी गेट के सामने एनएच 28 पर कार सवार चार शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे रखी 24 बोतल हरियाणा निर्मित विदेशी शराब जब्त की है।

जमादार जयशंकर राय के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें मीनापुर थाने के रामपुर हरि निवासी गुड्डु मंडल, पारू के बाया जगदीशपुर निवासी चंदन कुमार व कांटी के चैनपुर निवासी ऋतुराज शेखर और रितिक राज को आरोपित किया गया है।

बताया गया कि खबड़ा भेल कॉलोनी गेट के सामने एनएच 28 पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देख कर करीब 20 मीटर दूर ही एक कार रुक गई। पुलिस जब कार के नजदीक पहुंची तो उसमें सवार चार युवकों ने भागने का प्रयास किया।

लेकिन पुलिसकर्मियों ने सभी को पकड़ लिया। थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने शराब के धंधे में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
