राजधानी दिल्ली-NCR के कई इलाकों में सोमवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं जगह-जगह पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर जाने से ट्रैफिक भी बाधित हुआ।

कई इलाकों में ओले भी गिरे। तेज हवाओं के चलते कई फ्लाइट्स की टाइमिंग पर असर पड़ा है। हवा के झोंके इतने तेज थे कि सड़कों पर खड़ी कारें हिलतीं नजर आईं।
दिल्ली का मौसम
राजधानी में बारिश-ओलावृष्टि के कारण कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम हो गया। फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा है। कई यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

मौसम विभाग ने पहले ही लगाया था अनुमान
पिछले कुछ दिनों से शहर में उमसभरी गर्मी का कहर बरपा रहा था। वहीं अब राजधानी के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। यहां करीब 4 बजे के बाद से तेज बारिश और आंधी के हालात बने। मौसम विभाग ने पहले से ही हल्की बारिश होने और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया था।

आठ उड़ानें डायवर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, खराब मौसम के कारण आठ उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, देहरादून के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।
