पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने एक बार फिर से लालू फैमिली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व सांसद साधु यादव ने यह कहा है कि लालू फैमिली मेरे खिलाफ साजिश रच रही है।
साधु यादव ने कहा है कि मेरा पालिटिकल कैरियर खराब करने की कोशिश हो रही है। तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मेरी बहन राबड़ी देवी, मेरे बहनोई लालू यादव और मीसा भारती सब लोग मेरे खिलाफ काम कर रहे हैं। मुझे फंसाने की कोशिश हो रही है।
साधु यादव ने लालू परिवा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि मेरी बहन राबड़ी देवी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती सब मिलकर मेरे खिलाफ काम कर रहे हैं। मेरे पालिटिकल कैरियर को खत्म करने के लिए सारा काम किया जा रहा है। मुझे इसकी पूरी जानकारी है। मैं राजनीति में आगे न बढ पाऊं इसके लिए लालू पारिवार मुझे टारगेट कर रहा है।
साधु यादव ने कहा कि अगर मेरी मानसिकता गलत होती तो जब लालू यादव जेल गए थे। तभी पार्टी समाप्त हो जाती, टूट जाती। लेकिन मैं ने पार्टी और परिवार दोनों को संभाला। लेकिन आज लालू परिवार ये सब भूल चुके हैं। मुगल शासक की तरह ये लोग परिवार में व्यवहार कर रहे हैं।
साधु यादव ने यह भी कहा कि लोक लाज का भी ख्याल अब नहीं रखा जा रहा है। पार्टी को सिंचकर हमलोग उसे यहां तक लाए और आज सब मजे ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कभी राजद में किसी पद पर नहीं रहा। लेकिन जनता सब देख रही है। साधु यादव ने यह भी आरोप लगाया कि मुझे राजनीति से हटाने के लिए लालू परिवार कुछ भी कर सकता है।
