पटना। सा’इबर फ्रा’ड के मामले बिहार में काफी सामने आ रहे है। थोड़ी सतर्कता न ब’रतना म’हंगा पड़ सकता है। अब आम आदमी ही नहीं मंत्री को अ’पराधी शिकार बना रहे है। ताजा मामला बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा से जुड़ा है। मंत्री के नाम से कुछ फेक वाट्सएप अकाउंट बनाकर विभागीय अधिकारियों एवं अन्य लोगों को फर्जी संदेश भेजे जा रहे हैं।
इसकी जानकारी संजय झा ने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने इस संबंध में बिहार पुलिस से मदद मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि इस तरह के संदेश पर ध्यान न दिया जाए। दरअसल, मंगलवार को संजय झा ने ट्वीट किया कि मेरे नाम से दो फर्जी वाट्सएप नंबर 8795270430 और 9883700234 से लोगों को मैसेज किया जा रहा है। उन्होंने दोनों नंबर को साझा करते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि इस तरह के मैसेज पर ध्यान न दें।
शा’तिर ने बकायदा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा की तस्वीर भी वाट्सएप पर लगा दी है। इससे मैसेज जाने पर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो जा रही है। सा’इबर अ’पराधी मैसेज भेजकर व्यकितगत जानकारी हासिल करना चाह रहा है। बता दें कि हाल के दिनों में सा’इबर फ्रा’ड से जुड़ी घ’टनाओं में वृद्धि हुई है। ऐसे में अगर आप थोड़ा सावधान रहें तो अपनी गाढ़ी कमाई बचा सकते हैं।
सिम ब्लाक होने, लाटरी लगने और मुफ्त के रिचार्ज से जुड़े आफर में फंसकर बड़ी संख्या में लोग शा’तिरों के चंगुल में आ जाते हैं। नेटवर्क कंपनी और बैंक से लेकर आरबीआइ भी समय-समय पर ग्राहकों को अलर्ट करता रहता है। इतना ध्यान देना है कि कोई भी कंपनी अपने कस्टमर से उनकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगती। ऐसे में अगर ऐसे मामले सामने आते हैं तो तुरंत अपने आपरेटर और पुलिस को इस संबंध में सूचना दें।

