आरा। भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत पंचमागांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास खेत में मंगलवार सुबह बाइक सवार ह’थियारबंद अ’पराधियों ने एक ठेकेदार की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी।
मृ’तक पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत पंचना गांव निवासी नमी सिंह के 65 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह थे। वे ठेकेदारी के साथ खेती-किसानी भी करते थे। सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार दल-बल के साथ घ’टनास्थल पर पहुंचे।
मामले की छानबीन की। वीरेंद्र सिंह के भतीजे विशाल सिंह ने बताया कि चाचा ठेकेदार थे और गांव में खेती भी किया करते थे। गांव के विकास का काम भी करते थे जिससे कुछ लोगों को तकलीफ होती थी। आज सुबह वे गांव में ही स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप खेत में घर निर्माण का काम करा रहे थे।
उसी समय एक बाइक पर सवार तीन ह’थियारबंद अ’पराधी वहां आ ध’मके और उन्हें गो’ली मा’र दी। गो’ली उनकी दाहिनी पसली में लगी। गो’ली लगते ही वे खू’न से ल’थपथ होकर खेत में गि’र पड़े।
इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी सां’सें थम गई। बावजूद इसके स्वजन उन्हें अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक ने जांच कर मृ’त घोषित कर दिया।
