सहरसा के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग सर्किल ऑफिस में अकाउंट ऑफिसर करुणानिधि सौरव और क्लर्क सह टाइपिस्ट शंकर कुमार के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सामने आया है। दोनों कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल में कार्यरत हैं।

बता दें कि यह वायरल वीडियो बीते 25 तारीख बुधवार का बताया जा रहा। इसे लेकर अकाउंट ऑफिसर करुणानिधि सौरव ने अपने क्लर्क शंकर कुमार उर्फ बबलू मंडल के विरुद्ध सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

वहीं इस वायरल वीडियो के बारे में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुनील कुमार सुमन ने बताया की ये वीडियो मेरे कार्यालय से वायरल नहीं हुआ है। ये सर्किल कार्यालय से वायरल हुआ है। ये दोनों कर्मी मेरे ही थे। दोनों कर्मियों ने क्यों मारपीट किया ये हम नहीं जानते हैं।

जिस दिन मारपीट हुई है, उस दिन मैं डीएम साहब के साथ विजिट में सौरबाजार गया था। जब शाम में वापस आया तब मेरे संज्ञान में ये बात आई। मुख्यालय को दोनों के ट्रांसफर के लिए लिखा है। उन्होंने ये भी बताया की इससे पूर्व भी इन दोनों कर्मियों के बीच मारपीट हुआ है।

