बगहा में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लोगों ने लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला किया। एक पक्ष के लोग दूसरे के घर में घुस गए, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। मामला नगर के वार्ड 26 गोड़ियापट्टी का है। दो पक्षों के बीच गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर जमकर झड़प हुई। हमले में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।


घटना का वीडियो पड़ोसियों ने बनाया है। इसमें दोनों पक्ष आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाइक तोड़ डाली। यहां दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले। आपसी संघर्ष में दोनों तरफ से 7-8 लोगों को चोट आई है। लेकिन दो लोग गंभीर हैं।


मारपीट में दो महिलाएं बुरी तरह जख्मी
घायलों में एक पक्ष से रौशनी कुमारी तो दूसरे पक्ष से तारा खातून गंभीर रूप से जख्मी हैं। रौशनी कुमारी ने बताया की आठ धुर जमीन पर दूसरे पक्ष द्वारा कब्जा किया जा रहा था। इसका हम लोगों ने विरोध किया तो उनलोगों ने मारकर सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं घर में दूसरे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर तारा खातून के परिजनों ने पीटा। घर में घुसने के बाद दरवाजे पर रखी बाइक में भी तोड़फोड़ की गई। हालांकि इस घटना में दोनों घायलों का सिर फूटा है।

इलाके में तनाव की स्थिति
इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वीडियो में दोनों पक्षों में हुए संघर्ष को देखा जा सकता है। घटना के तुरंत बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को तो शांत करा दिया है।


लेकिन अभी भी वार्ड में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों पक्ष लाठी डंडा के साथ एक दूसरे पर वार करने की तैयारी में घात लगाए बैठे हुए हैं। इधर, डॉ.चन्दन कुमार ने बताया कि शुरुआती इलाज कर लिया गया है। दोनों महिलाओं के सिर पर चोट लगी है, मॉनिटर किया जा रहा है।