दरभंगा जिले के अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे अपशब्द का प्रयोग करते सुने जा रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है।

मौका था गुरुवार को अलीनगर पंचायत कार्यालय भवन में स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का। इस कार्यक्रम में वे स्वच्छता दूतों को संबोधित कर रहे थे।


बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में आठ लोग थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि स्वच्छता दूतों को संबोधित करने के दौरान बीडीओ ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। डीएम राजीव रौशन ने मामले की जांच करने की बात कही है।

