रोहतास के दिनारा थाना के भानस ओपी में एक युवक को शादी पर पानी फिर गया है। दुल्हा बनने के एक दिन पहले वह हावालात की हवा खा रहा है। दरअसल प्रमिका को झांसा देकर दुसरी जगह शादी करने की योजना भारी पड़ गई है।

पुलिस ने रविवार को कोरी गांव के अजीत पासवान को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। अजित की शादी उक्त युवक की शादी 6 जून, सोमवार को भलुनी धाम से होने वाली थी। लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के कारण शादी का जोड़ा पहनने के बजाए हाजत पहुंच गया।

क्या है मामला
एक युवती ने कोरी गांव के ही प्रेमी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि गांव का एक युवक ने शादी का झांसा देकर विगत तीन वर्षों से उसके साथ गलत संबंध बना रहा था।

इसी बीच एक माह पूर्व मुझे पता चला उसका बच्चा मेरे पेट में पल रहा है जब मैं इसकी जानकारी उसे दी तो उसने समाजिक लोक लाज का भय दिखाकर मुझे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। फिर मुझे पता चला कि उसका प्रेमी कहीं अन्यत्र शादी कर रहा है ।

मेरे काफी विरोध के बाद भी जब वह नहीं माना तो में विवश होकर उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। भानस ओपी अध्यक्ष उपेंद्र नारायण यादव ने बताया कि युवती के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उक्त युवक ;कोरी गांव के अजीत पासवान को गिरफ्तार कर थाने ले आई है।
