मुंगेर में बालू लदे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार रात 9 बजे के करीब NH-333 पर गंगटा जंगल इलाके के चोर पुलवा के पास हुई है।


जानकारी के अनुसार दोनों मृतक बनहरा पंचायत अंतर्गत पड़ेरिया गांव निवासी दिनेश सिंह और उनके बेटे गुंजन सिंह हैं। गुंजन सिंह CRPF में इंस्पेक्टर हैं और फिलहाल गुजरात के गांधीनगर में पोस्टेड थे। छुट्टी में वो घर आए थे, जिन्हें स्टेशन से लेकर पिता बाइक से वापस लौट रहे थे।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस औऱ परिजनों को इसकी सूचना दी। गंगटा पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गंगटा थाना प्रभारी सुनील सहनी ने बताया कि जिस ट्रक ने दोनों पिता-पुत्र को कुचला, उसपर बालू लदा था। ट्रक ने बाइक को पीछे से धक्का मारा, जिससे दोनों ट्रक के अंदर जा घुसे और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक को जब्त कर जांच की जा रही है।

गुंजन के घर में मातम, दो छोटे बच्चे हुए अनाथ
इधर इंस्पेक्टर और उनके पिता की एक साथ दर्दनाक मौत के बाद पड़ेरिया गांव में मातम पसर गया है। इंस्पेक्टर गुंजन सिंह शादीशुदा थे और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों पिता-पुत्र का आज शाम सुलतानगंज में गंगा तट के जहाज घाट पर दाह संस्कार होगा।
