वैशाली। बिहार के वैशाली में ह’वस में अं’धे हो चुके चार लड़कों ने सा’मूहिक दु’ष्कर्म जैसी घि’नौनी वा’रदात को अंजाम दिया है। एक लड़की को अकेल पाकर उसके गाड़ी में ज’बरन बैठकर ले गए और सु’नसान इलाके में उसके साथ गं’दा काम किया और भा’ग निकले। खबर के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची के साथ चार युवकों ने दु’ष्कर्म की घ’टना को अंजाम दिया। घ’टना को लेकर बच्ची के पिता ने प्रा’थमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में बताया गया है कि चार जून की दोपहर लगभग 2.30 बजे बच्ची घर के पास ही बरगद के पेड़ के पास टहल रही थी। इसी समय शंभू सिंह का पुत्र आदित्य सिंह, लक्ष्मण सिंह और उसका तीन अन्य साथी सभी ने बच्ची को जबरदस्ती छोटा पिकअप वैन मैं बैठा कर लेकर भाग गए।
बच्ची के पिता काम करने गए हुए थे तथा माता घर में सो रही थी। बच्ची को घर पर नही देखने के बाद खोजना शुरू किया। इसी क्रम में ग्रामीणों से पता चला कि तकिया टोला से थोड़ा सा आगे सुनसान जगह पर पुल के पास गाछी में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है।
जानकारी मिलने के बाद स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद बच्ची को ग्रामीणों के सहयोग से घर लाया गया। होश में आने पर बच्ची ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी। पीड़िता बच्ची ने बताया कि चार लड़कों ने मेरे साथ गंदा काम किया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।
वारदता की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले गई। इस मामले की प्राथमिकी पीडि़ता के पिता के बयान पर दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं तथा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। पुलिस का दावा है जल्द ही अपराधियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
