बेतिया शहर के एक मोहल्ले से 19 वर्षीय लड़की का ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान एक कम्पाउंडर द्वारा अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।

मामले में लड़की के पिता ने बेतिया नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में लड़की के पिता ने बताया है कि उनके घर के बगल में एक डॉक्टर का क्लीनिक है। उसी रास्ते लड़की ट्यूशन पढ़ने आती-जाती थी।

इसी क्रम में 11 मार्च को लड़की गायब हो गयी। बाद में एक मोबाइल से फोन आया कि लड़की को पटियाला के टाइगर स्कूल के पास रखा गया है। सूचना मिलने पर लड़की के पिता वहां गए तो मालूम चला कि लड़की व उसका अपहर्ता वहां नहीं है।

लड़की के पिता ने बेतिया नगर थाने में आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज कराया है। वही मामले में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि लड़की ट्यूशन पढ़ने जाती थी।

इस दौरान उसका अपहरण 11 मार्च को कर लिया गया है। लड़की के पिता के शिकायत पर पहाड़पुर के बरवा टोला गांव निवासी कम्पाउंडर रौशन साह, उसके पिता विश्वनाथ साह, मां उषा देवी तथा मौसा अर्जून साह को नामजद किया गया है। मामले में छानबीन कर अपह्रत लड़की को खोज निकाला जाएगा। दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।