पटना। विधान परिषद चुनाव के लिए राजद के बाद जदयू ने भी एक उम्मीदवार का एलान कर दिया है। इस बीच बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा को पुराना वादा याद दिलाया है। कहा है कि वादे के मुताबिक एक सीट का उधार चुकता करे। इस बाबत मुकेश सहनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है।
पत्र में सहनी ने कहा है कि 2020 में विधानसभा चुनाव के समय वीआइपी, एनडीए का हिस्सा थी। तब वीआइपी को विधानसभा की 11 व विधान परिषद की एक सीट देने का वादा किया गया था। इस बात की घोषणा बकायदा प्रेस कांफ्रेस में की गई थी।
पूर्व मंत्री ने कहा है कि चुनाव के दौरान जनता से उन्होंने वादा किया था कि विधान परिषद में इस एक सीट से निषाद समाज की उपजाति नोनिया को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। आज भले वीआइपी एनडीए का हिस्सा नहीं है, लेकिन उन्हें अपने समाज से निभाया गया वादा पूरा करना है। इसलिए भाजपा को भी अपना वादा पूरा करना चाहिए।
सहनी ने पत्र में अनुरोध किया है कि विधान परिषद में एक सीट भाजपा उन्हें दें ताकि वरिष्ठ सहयोगी को एमएलसी बनाकर वे अपना वादा पूरा कर सकें। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भाजपा अपने वादे से पीछे नहीं हटेगी। इसको लेकर उन्होंने नैतिकता का उदाहरण दिया है।
कहा है कि भले मनमुटाव हो जाए लेकिन व्यक्ति व्यवहारिकता का पालन करते हुए समय के अनुसार उधार ली गई वस्तु लौटा देता है। इसी तरह भाजपा भी ऐसा ही करे। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय मुकेश सहनी और भाजपा के रिश्ते बिगड़े थे। मुकेश सहनी लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे। इसका नतीजा हुआ कि भाजपा ने उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर करवाया। इसके बाद भी वे तीखे तेवर अपनाते रहे।
