मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से 17 वर्षीया किशोरी लापता हो गई है। उसके भाई ने अपहरण करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मोहल्ले के एक युवक, उसके भाई व माता-पिता को आरोपित बनाया है।


पुलिस को बताया है कि उसकी बहन तीन जून से लापता है। खोजबीन करने पर जानकारी हुई कि मोहल्ले का एक युवक ने बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है।

आरोपित के परिजनों से पूछने पर उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया। थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

