मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने सोमवार की देर शाम चंद्रलोक चौक के पास से शराब के नशे में एक आरोपित को गिरफ्तार किया। वह पुलिस की गाड़ी देखने के बाद झाड़ी में विदेशी शराब की दो बोतल छिपाकर भागने का प्रयास कर रहा था।


आरोपित की पहचान नयाटोला के स्पीकर रोड निवासी तारणी पासवान के रूप में हुई है। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने मझौलिया रोड निवासी बिट्टू कुमार से शराब खरीदी थी।

थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बिट्टू पूर्व में भी शराब मामले में जेल जा चुका है। दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस फरार बिट्टू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

