मुजफ्फरपुर: गोबरसही स्थित एक विवाह भवन के समीप सोमवार की रात सवा नौ बजे शेविंग कराकर घर लौट रहे शैलेंद्र कुमार की बाइक बदमाशों ने रोक ली। उन्हें धक्का देकर उतार दिया। पिस्टल निकालकर हत्या की धमकी दी और मोबाइल छीन लिया।


राहगीरों के जुटने पर बदमाश वहां से फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें एक नामजद व तीन अज्ञात को आरोपित बनाया है। थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।


