पटना। बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। जदयू की ओर से दो उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ गए हैं। भाजपा की ओर से नाम सामने आने अभी बाकी हैं।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दो उम्मीदवारों के नाम का एलान प्रेस के सामने किया। आपको बता दें राज्य में प्रमुख विपक्षी दल राजद की ओर से विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार सोमवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। गत दिनों राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने में भी राजद के उम्मीदवार आगे रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार जदयू से अफाक अहमद खान और रविन्द्र सिंह को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। ये दोनों नेता कल यानी बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर देंगे। राजद ने विधान परिषद चुनाव में तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
राजद की ओर से अशोक कुमार पांडेय, मुन्नी देवी और कारी सोहैब ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था।
आपको बता दें कि परिषद की सात सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई है। अगर इस चुनाव में सात से अधिक उम्मीदवार सामने आते हैं तो मतदान की नौबत आएगी, अन्यथा राज्यसभा चुनाव की तरह सभी तीनों दलों के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा सकते हैं।
