मधुबनी। समाज में साली और जीजा का रिश्ता एक-दूसरे से मजाक करने वाला रहा है। इसमें कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग मजाक की हद पार करने की भी गलती कर बैठते हैं। मधुबनी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक युवक साली की शादी के बाद भी अपने दिल और दिमाग से उसको निकाल नहीं सका। रोज उसे मैसेज भेज देता था। वह उसे डिलीट कर देती थी।
इस तरह शादी के बाद भी जीजा-साली का संबंध उसी तरह से चल रहा था। विगत तीन जून को विवाहिता अपने जीजा के भेजे गए मैसेज को डिलीट करना भूल गई। इस बीच उसका फोन पति के हाथ लग गया और उसने सभी मैसेज पढ़ लिए।
इसके बाद तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दवा की दुकान करने वाले अपने साढू के पास पहुंचा और जमकर उसकी खातिरदारी की। उसके बाद से वह गायब है। अब मैसेज भेजने वाले युवक की पत्नी ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
साहरघाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने नगर थाना में प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में कहा है कि वर्तमान में नगर थाना के गुड्डी गाछी मुहल्ला में उसके पति की दवा की दुकान है। वहीं वे लोग भी रहते हैं। कहा है उसकी छोटी बहन को उसका पति मैसेज व फोटो भेजा करता था।
जब उनकी छोटी बहन की शादी मधुबनी शहर के ही एक मुहल्ले में हो गई तो इसके बाद भी उनकी छोटी बहन के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसे तंग करने का सिलसिला जारी रखा। इसके लिए वह अपने पति को कई बार मना भी की, लेकिन उसके पति ने अपनी साली के मोबाइल पर गलत मैसेज भेजना जारी रखा। इस बात की जानकारी छोटी बहन के पति को भी हो गई।
