मुजफ्फरपुर में गुरुवार को मुख्य बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस के नाम पर की जा रही वसूली के खिलाफ अपनी दुकानें बंद रखीं। दोहरे टैक्स के विरोध में व्यवसायियों ने मोतीझील, सरैयागंज, जवाहर लाल रोड और कल्याणी चौक स्थित अपनी दुकानें बंद रखीं।


जन विकास मोर्चा के बैनर तले व्यवसायियों ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर बंद बुलाया। व्यवसायियों का कहना है कि जीएसटी के तहत वे पहले से प्रोफेशनल टैक्स चुका रहे हैं।

ऐसे में ट्रेड लाइसेंस शुल्क की दोहरी मार उनपर हो रही है। खासकर जब निगम बोर्ड ने ट्रेड लाइसेंस को रद्द कर दिया है, तब नगर निगम प्रशासन मनमानी पर उतरा हुआ है।

इस बंद के दौरान जन विकास मोर्चा के बैनर तले व्यवसायियों ने शहर में जुलूस भी निकाला। बाजार बंद रहने से शहर में लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। साथ ही आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।

