मिठनपुरा मोड़ से बेला मन तक बुडको का नाला बनकर तैयार हो गया है। तीन जगहों पर स्लैब का काम बाकी है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने इस प्रमुख नाले का बुधवार को निरीक्षण किया।



नगर आयुक्त ने तीन दिन में इस नाले का बहाव मिठनपुरा चौक से बेला मन की ओर खोल देने का निर्देश दिया है। अभी मिठनपुरा में इस नाले को बंद करके रखा गया है। जिस वजह से बेला औद्योगिक क्षेत्र होकर नाले का पानी बह रहा है।


