मुंगेर में एक 20 साल के बेटे को मां ने 200 रुपए नहीं दिए तो उसने जहर पी लिया। लड़के की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। मां ने बताया कि दोस्तों के साथ घूमने के लिए वो 2-3 दिनों से पैसे मांग रहा था, लेकिन मेरे पास नहीं थे। तो कहां से देती। मना किया तो छत पर गया और गुस्से में जहर पी लिया।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा गांव का है। सोहन यादव के 20 साल के बेटे गोविंद कुमार ने गुरुवार शाम घर में रखी कीटनाशक दवा खा ली। आनन-फानन में उसके परिजनों ने सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

लड़के के पिता ने बताया कि मैं राजमिस्त्री का काम करता हूं। घर की माली हालत ठीक नहीं है। बेटा मां से जेब खर्च के लिए 2-3 दिनों से 200 रुपए मांग रहा था। मेरे पास भी इतने पैसे नहीं थे। मैं दो-तीन दिनों से घर में पैसे भी नहीं दे रहा था। जिसके कारण मां भी उसे पैसे नहीं दी।

गुरुवार की शाम करीब 6:00 बजे मैं जब घर आया तो वह मां से नाराज होकर छत पर चला गया और वहीं उसने घर में रखी कीटनाशक दवा खा लिया। थोड़ी देर में ही उसकी स्थिति बिगड़ने लगी ।

गोविंद की मां ने बताया कि मेरे 2 बेटे हैं। बड़ा पुत्र गोविंद कुमार और छोटा भाई राजन कुमार। मैं क्या करूं। घर की माली हालत सही नहीं है। घर में पैसे नहीं है। ऐसे में मैं उसकी मांग को कहां से पूरा करती।

मैं अगर जानती कि पैसे नहीं देंगे तो वह जहर खा लेगा तो मैं कहीं से पैसे लाकर उसे दे देती। वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर संतोष ने कहा कि युवक की स्थिति गंभीर है। उसका इलाज किया जा रहा।