मुजफ्फरपुर : एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल पावर हाउस से गोबरसही चौक तक और भगवानपुर से माड़ीपुर तक चौतरफा जाम लगने के कारण गोबरसही रेलवे गुमटी पर यात्री बस जाम में फंस गई।

वहीं रेलवे गुमटी पर जाम होने के कारण बैरीकेड सही से नहीं गिराया जा सका। इसके कारण मुजफ्फरपुर की तरफ से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन रेलवे ट्रैक पर आ गई। जिससे रेलवे गुमटी पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन को रूकवाया।

वहीं रेलवे पुलिस द्वारा काफी पसीना बहाने के बाद बस को आगे कराया गया। इसके पश्चात गेटमेन द्वारा बैरीकेड गिराने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बता दें कि जाम में बीजेपी विधायक की गाड़ी और एसएसपी की भी गाड़ी फंसी रही। वहीं पुलिस के जवानों को जाम छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि कुछ पुलिस वालों ने अपनी मनमानी कर निर्दोष बाइक सवारों पर लाठी चटकाई।


