तेज प्रताप यादव के घर से लाखों की चो’री, नौकर ने चु’राए आईफोन समेत अन्य सामान; गाड़ी में भी तो’ड़फोड़

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप यादव के घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। तेज प्रताप ने पटना के सचिवालय थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। तेज प्रताप को अपने घर में काम करने वाले नौकर पर चोरी का शक है। चोरी की वारदात 27 मई को हुई थी।

अब जनता दरबार लगाएंगे लालू के लाल तेजप्रताप, सुनेंगे लोगों की समस्या - RJD  supremo lalu prasad yadav elder son tejpratap yadav will meet public in  janta darbar

तेज प्रताप यादव ने पुलिस को बताया कि उनके 2 एम स्ट्रेंड रोड स्थित सरकारी आवास पर चोरी हुई। पिछले दिनों ही वह अपनी मां राबड़ी देवी के घर में शिफ्ट हो गए थे।

इसके बाद अपने घर की जिम्मेदारी तेज प्रताप ने नौकर चंदन को सौंप दी थी। तेज प्रताप को शक है कि चंदन ने उनका आईफोन और तीन बैग चुरा लिए।

तेज प्रताप ने कहा कि चंदन किदवईपुरी के पीएनटी कॉलोनी का रहने वाला है। उसने घर में खड़ी उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे नुकसान भी पहुंचाया।

तेज प्रताप ने अपने आवास के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ काम में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस मुख्यालय से अलग से शिकायत की है। वे फिलहाल अपनी मां के साथ उनके आवास पर रह रहे हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading