मुजफ्फरपुर। देश के विभिन्न राज्यों में लीची भेजने के बाद अब इनके पौधों को भेजने की तैयारी है। इस बार हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अक्टूबर से पौधे भेजे जाएंगे। मुशहरी स्थित राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र (एनआरएलसी) के लीची बैंक में 50 हजार पौधे तैयार किए जा रहे हैं।
निदेशक डा. शेषधर पांडेय का कहना है कि देश के विभिन्न शहरों में लीची के बाग तैयार हो रहे हैं। पिछले सीजन में भी 40 हजार पौधे विभिन्न शहरों में भेजे गए थे।
निदेशक का कहना है कि लीची का मौसम समाप्त हो रहा है। अगली फसल के लिए पुराने बागों की देखभाल व नए की तैयारी में किसान जुटे हैं। इस वर्ष हरियाणा के पानीपत व करनाल से 1500 और उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, देवरिया व गोरखपुर से दो हजार पौधों की मांग है। जम्मू और मध्यप्रदेश के बैतूल व होशंगाबाद से भी सौ-सौ पौधों की मांग आई है।


