बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के स्थानीय थाना क्षेत्र के दहीगना गांव में अपने पति और गोतिनी के बीच के अवैध संबंध का विरोध करने पर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने अधमरा कर बेहोशी की हालत में आहर में फेंक दिया था।

किसी तरह सोशल मीडिया के माध्यम से उसके भाई को जब इस बात की जानकारी हुई तो अपने गांव के लोगों के साथ आकर बहन को आहार से उठा इलाज के लिए लेकर डुमरांव आया तथा थाना पहुंच मामला दर्ज करवाया। पीड़िता सेंपा देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसके पति का अपने दो भाइयों ले पत्नियों के साथ अवैध संबंध है। जिसका विरोध करने पर उसके साथ लगातार मारपीट होते रहती है।

बुधवार को भी इसी विरोध के कारण उसके पति रनजीत राम, सास फूला देवी तथा गोतिनी अनारकली देवी व राजकुमारी देवी ने उसकी जमकर पिटाई की और बेहोश होने पर मरा समझ कर गांव से बाहर आहर में फेंक दिया था।

इसी तरह मेरे भाई को सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी हुई और वह गांव के लोगों को लेकर आया तब मेरी जान बची है।

सेम्पा ने बताया है कि अब तक कुल मिलाकर उसके साथ चार बार मारपीट हो चुकी है। उसने बताया है कि उसके एक और दो साल के दो बच्चें भी है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।
