बिहार के पूर्णिया के रहने वाले एक युवक को यूपी के नोएडा स्थित टूर ट्रेवल्स कंपनी ने 50 हजार से ज्यादा का चूना लगा दिया है। युवक ने उस कंपनी से अंडमान-निकोबार घूमने के लिए हॉलिडे पैकेज बुक कराया था।

लेकिन जाने के समय कंपनी के कर्मचारियों ने कई तरह के बहाने लगाने शुरू कर दिए। साथ ही युवक के पैसे भी नहीं दे रहे थे। जिसके बाद युवक ने पूर्णिया के सदर थाने में केस दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक निजी टूर ट्रेवल्स कंपनी के खिलाफ सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग पुरानी सिनेमा हॉल दुर्गा स्थान निवासी हजारी प्रसाद भगत के पुत्र बिट्टू कुमार भगत ने सदर थाना के पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित बिट्टू कुमार भगत ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक निजी टूर ट्रेवल्स कंपनी में 7 से 14 मई तक अंडमान निकोबार का एक हॉलिडे पैकेज बुक कराया था। इसके एवज में कंपनी को 50 हजार से अधिक का भुगतान उनके खाते में किया गया था।

हालांकि, जब जाने की बारी आई तो टिकट नहीं बनने समेत कई अन्य तरह का टूर ट्रेवल्स कंपनी के अधिकारी बहाना बनाने लगा। उन्हें जब इस बाबत रुपया वापस करने की बात कही गई तो वे फिर बहाना बनाने लगे। कई दिन बीतने के बावजूद भी रुपया वापस नहीं किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा कई अन्य लोगों से भी इस तरह की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।

