मुजफ्फरपुर बागमती के पानी में नदी के किनारे व बांध के अंदर चौर में लहलहा रही सब्जी व मूंग की फसल डूब गई है। इससे किसानों को काफी क्षति हुई है।
कटरा में बागमती का पानी बकुची, अंदामा, पत्तारी आदि गांव के निचले इलाके में फैल गया। इससे सबसे अधिक सब्जी की खेती को नुकसान हुआ है।
बकुची के किसान श्याम महतो, जोगेन्द्र महतो, संतोष कुमार आदि ने बताया कि खेत में पानी लग जाने से कद्दू, नेनुआ, भिंडी, सब्जी की फसल डूब गई है। इससे लाखों रुपये की क्षति हुई है।
इधर औराई के कश्मीरी टोला चहुंटा पर बागमती तटबंध उत्तरी में पानी आ जाने से खेतों में लगी सब्जी की फसल डूब गई है। किसान पानी में डूबे खेत से सब्जी तोड़ते दिखे। किसान नाव के सहारे सब्जी किनारे में ला रहे थे।
किसान आम भी तोड़ना शुरू कर दिए हैं। पिछले वर्ष बाढ़ में आम नहीं टूट पाया था, इसलिए इस बार अभी से ही आम तोड़ा जा रहा है।
