मुजफ्फरपुर। जिले में मानसून के दस्तक देने के साथ बुधवार की शाम से मौसम का मिजाज तो बदल गया है, लेकिन लोगों को बारिश व ठंडी हवा का इंतजार है।
मौसम विभाग के अनुसार जिले समेत उत्तर बिहार में अगले दो दिनों में भारी बारिश के आसार है। सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।
गुरुवार को आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही पूरबा हवा चलने से कुछ राहत मिला, लेकिन उमस बने रहने लोग परेशान दिखे।
आइएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

