सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड नम्बर 11 में बृहस्पतिवार की देर शाम एक युवती की सिर कटी अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने इलाके में सनसनी मच गई है। युवती के शव मिलने से लोगों के बीच कई तरह के चर्चे हो रहे हैं।

घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गांव की कुछ महिलाएं खेत में घास काटने पहुंची तो मख्खियों के भिनभिनाने औऱ दुर्गंध आने पर पास जाकर देखा तो एक युवती की लाश खेत में है, जिसके बाद घास काट रही महिलाओं ने टोले पर जाकर इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दिए।फिर सभी गांव वाले एक साथ होकर यहां पहुंचे और देखा कि एक युवती की अर्धनग्न सिर कटी लाश यहां पर है।

जिसके बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिए।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की देर संध्या त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुँचे औऱ युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिए औऱ मामले की गहन जांच शुरू कर दिए।

मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि बीती देर संध्या थाना क्षेत्र के महेशुआ से एक सूचना मिली कि पटुआ खेत में एक युवती की लाश देखी गई है, जिसके बाद जब वहां पहुंचे तो महेशुआ वार्ड नम्बर 11 में नहर से पश्चिम तरफ एक पटुआ खेत में एक युवती की सिर कटी अर्धनग्न अवस्था में लाश देखी गई।

लाश सिर विहीन है देखने से वही 20 से 25 वर्ष उम्र की लगती है।घटनास्थल पर एक भी बूंद खून नहीं गिरा हुआ है, गर्दन जो कटा हुआ अंश है उसका सूखा हुआ है इससे स्पष्ट है कि ये वारदात करीब 8 से 10 घंटा पहले हुई है, उसके बाद डेड बॉडी को यहां लाया गया है शव का पोस्टमार्टम हो चुका है युवती चार माह की गर्भवती है औऱ अविवाहित भी है।

अभी तक युवती के शव की पहचान नहीं हुई है पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सुपौल सदर अस्पताल के डीप फ्रीजर में 72 घंटे के लिए रखा गया है।

थानाध्यक्ष ने यह भी बतलाया कि युवती का कटा हुआ सिर अब तक नहीं मिला है उसकी भी तलाश की जा रही है, प्रथम दृष्टया ऑनर कीलिंग का यह मामला लग रहा है सिर युवती के धर से किसी धारदार हथियार से बिल्कुल गर्दन सटा कर काटकर अलग कर दिया गया है मामले की गहन जाँच लगातार की जा रही है।