मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल दरवाजा में आज शुक्रवार को भाजपा नेता मृतक अरुण यादव पत्नी मेयर प्रत्याशी प्रीति कुमारी की जब एक साथ अर्थी उठी तो इस दृश्य को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ थी।

अंतिम संस्कार के लिए अर्थी जुलूस में मौजूद लोग सहित आसपास के देखने वाले लोगों के आंखों से आंसू छलक रहे थे। अर्थी उठने के वक्त जहां मृतक अरुण यादव के पिता फुलेश्वर यादव, माता बच्ची देवी अपनी सुध बुध खोकर बेसुध पड़े हुए थे तो वहीं बहन प्रियंका एवं छोटे भाई बरुन एवं तरुन की रो रोकर बुरा हाल है।

भाजपा नेता अरुण यादव की पत्नी प्रीति कुमारी का अंतिम दाह संस्कार लाल दरवाजा स्थित श्मशान घाट पर हुआ। इस दौरान श्मशान घाट पर पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर मृतक अरुण यादव को पुत्र टिट्टू(अर्पित) कुमार ने अपने चाचा एवं चाची को मुखअग्नि दिया। इसके बाद मृतक अरुण कुमार के छोटे भाई तरुण ने अपने पुत्र से उतरी लिया।

घटना के दूसरे दिन कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में भागलपुर से आए फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के लिए ब्लड का सैंपल, घटना में उपयुक्त किया गया हथियार सहित कई आपत्तिजनक सामान को बरामद किया गया है।

हत्या के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा जिस कमरे में पति पत्नी की हत्या हुई थी उस कमरे को सील कर दिया गया था। घटना के दूसरे दिन आज शुक्रवार को सील कमरे को खोला गया और सैंपल के लिए फॉरेंसिक टीम के द्वारा कई आपत्तिजनक सामान को अपने साथ ले गया है।

कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पांडे ने बताया कि घटना को लेकर फोरेंसिक लैब की टीम को बुलाया गया है। इस दौरान फॉरेंसिक टीम के द्वारा घर का नाप, कई तरह के सेंपल कलेक्ट किए गए, ब्लड सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। इस दौरान स्थानीय पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम के सदस्यों द्वारा परिवार के सदस्य सहित स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की गई।
