नवादा में अग्निपथ स्कीम के विरोध के दौरान नवादा जिले के रजौली थाना को उड़ाने की साजिश रची गई। एक वाट्सएप ग्रुप में इससे सम्बंधित चैटिंग हुई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। थाने को बम से उड़ाने, प्रदर्शन में लाठी डंडे के साथ ही पिस्तौल और AK 47 लाने की चर्चा उस ग्रुप में की गई है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है।

अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस रजौली में गश्त कर रही है। रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी कमान संभाले हुए हैं। लगभग दो दर्जन युवाओं को हिरासत में लिया गया है।

ग्रुप के एडमिन व चैटिंग करने वालों को खोजा जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार को नवादा जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है।

नवादा से जिला अधिकारी उदिता सिंह पुलिस कप्तान गौरव मंगला के द्वारा सभी लोगों से अपील किया गया तो सभी लोग शांति बनाए रखें और बिना आदेश का कोई भी जुलूस अगर निकालते हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

देर रात सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती व सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के द्वारा एलाउंसमेंट से अपील किया गया है कि अगर जुलूस निकालेंगे या धरना देंगे तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी थोड़ी सी जाएगी। सुबह 6:00 बजे से ही पूरी पुलिस नवादा में अलर्ट है।

