जहानाबाद जिले के घोसी से पूर्व विधायक एवं जेडीयू जिला अध्यक्ष राहुल कुमार की गाड़ी पर हमला हुआ है। घोसी थाना इलाके के वीरू बिगहा के पास गुरुवार देर रात कुछ लोगों ने राहुल कुमार की गाड़ी पर लाठी डंडों और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

इस दौरान गाड़ी के शीशे टूट गए। इस दौरान गाड़ी में उनकी मां, पत्नी, बच्चे, गार्ड और ड्राइवर मौजूद थे।

हमले के दौरान जेडीयू नेता राहुल कुमार गाड़ी में नहीं थे। उनकी मां एवं पूर्व विधायक शांति देवी, उनकी पत्नी और बच्चे गाड़ी में सवार थे। हमलावरों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। अंधेरा होने की वजह से गाड़ी में सवार लोग उन्हें ठीक से देख नहीं पाए।

पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर दिया है। पूर्व विधायक राहुल कुमार का कहना है कि ये हमला उन्हें टारगेट करने के लिए किया गया था। हमलावर उनकी जान लेना चाहते थे।

इस घटना से राहुल कुमार के समर्थकों में आक्रोष है। उन्होंने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

