भागलपुर : शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा के गेट पर दो सगी बहनों को शराब के साथ पकड़े जाने के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। गुरुवार को सुबह अपने भाई को शराब पहुंचाने जेल गेट के पास पहुंची दो सगी बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

मोबिल के डिब्बे में शराब लेकर दोनों बहने पहुंची थी और गार्ड को बताया कि उसमें नारियल तेल है। सनहौला की रहने वाली दोनों बहनों रीता और सविता को गिरफ्तार कर लिया गया है और बरारी थाना में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जेल गेट पर जांच और बढ़ा दी गई है।





