पटना। बिहार भी देश के पश्चिम और दक्षिण के राज्यों की तरह इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में वर्क कल्चर का नया कीर्तिमान गढने लगा है। एनएचएआई ने सूबे के भोजपुर-रोहतास जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 के निर्माण में नवीनतम तकनीक, माइक्रो प्लानिंग और वेल कॉर्डिनेशन का ऐसा संगम पेश किया है कि मात्र 98 घंटे में निर्माण एजेंसी अशोका बिल्डकॉन ने 38 किलोमीटर सिंगल लेन हाइवे बना डाला।
19 जून से 24 जून के बीच लगातार 98.50 घंटे तीन शिफ्ट में काम करने की रणनीति के तहत निर्माण कार्य चला और पररिया-मोहनिया एलाइनमेंट में कोचस से मोहिनया बायपास 37.74 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क बना दी गई। पथ निर्माण मंत्री ने कहा-यह काम इतने कम समय में करने से वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।
इन अनवरत 98 घंटे के काम में 10 इंजीनियर मैनेजर, 15 सुपरवाईजर और सामान सप्यालर, 15 क्वालिटी कंट्रोल टीम, 24 लेबर और 136 ऑपेरेटर और ड्राईवरों की कड़ी मेहनत रंग लायी।
मशीनों की बात करें तो बड़े-बड़े 2 हॉट मिक्स प्लांट, 4 सेंसर पेवर, 6 रॉलर, 50 टीपर, 8 ट्रैक्टर-ट्रैलर समेत अन्य कई तरह की मशीनों का बिना किसी बाधा के प्रयोग किया गया। अशोका बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और एनएचएआई के डीजीएम ने बताया कि 1200 टन अलकतरा और 400 टन फर्नेश ऑयल मंगाने के लिए माइक्रो प्लानिंग करते हुए हल्दिया और भोपाल स्थित डिपो से पहले ही एडवांस बात की गई। फूल स्विंग में काम कराने के लिये एजेंसी के सीईओ और सीओओ कार्य स्थल पूरे काम के दौरान मौजूद रहे।

