पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के लिए कचहरी बलुवा पंचायत अंतर्गत वार्ड 6 पटवर टोला में मंगलवार को नदी में डूब रहे भाई को बचाने के लिए गई बहन भी डूब गई। आसपास के लोग पहुंचते तब तक दोनों सगे भाई बहन गहरे पानी में लापता हो गया।
स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत प्रयास के बाद दोनों बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान कचहरी बलुवा पंचायत अंतर्गत वार्ड 6 पटवर टोल के रहने वाले गोविंद रमानी के बेटा मन्नू कुमार (14 वर्ष) और बेटी कोमल कुमारी (11 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

मन्नू और कोमल गांव के बगल में कारी कोसी नदी किनारे घुमने निकला था । तभी मन्नू का पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में डूबने लगा। भाई को डूबते हुए देख कोमल ने बचाने के लिए पानी में कूद गई और दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मन्नू दो भाई और एक बहन था।

मन्नू कुमार कक्षा 9 के छात्र था और उनकी बहन कोमल कुमारी कक्षा 6 मे पढाई करती थी। परिजनों ने बताया कि दोनों पढाई के बाद बडे होकर सरकारी नौकरी करना चाहते थे। लेकिन उनके और माता पिता की सपना अधूरे ही रह गए।


