पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने छोटी पटनदेवी शक्तिपीठ मंदिर में महाआरती का आयोजन किया। इस महाआरती में राजद के महानगर सचिव राहुल यादव सहित राजद कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस महाआरती के दौरान माता पटनेश्वरी से लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की गई। इस मौके पर राजद के महानगर सचिव ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू जी जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच आकर बिहारवासियों की सेवा करें।
बता दें कि लालू प्रसाद तीन दिन से आईसीयू में भर्ती है। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। जिसके बाद आज उन्हें एयर एंबुलेंस की सहायता से दिल्ली एम्स रेफर किया जा रहा है। थोड़ी देर में लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाया जाएगा।


