राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए आज शाम एयर एम्बुलेंस से दिल्ली AIIMS ले जाया जाएगा। वह पिछले तीन दिन से पटना के पारस हॉस्पिटल के ICU में भर्ती हैं। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आशिफ रहमान ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम आज यह भी देखेगी कि दिल्ली ले जाने में किसी तरह की कठिनाई तो नहीं होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू के बेटे तेजस्वी-तेजप्रताप पारस अस्पताल पहुंचे। मुलाकात के बाद CM नीतीश ने पारस अस्पताल के बाहर आकर बताया, ‘लालू जी की हालत अभी स्थिर है। हम लगातार उनका हालचाल पूछ रहे थे। आज उन्हें सरकारी सुविधाओं के साथ दिल्ली भेजा जाएगा। ये उनका अधिकार है।’

वहीं तेजस्वी यादव ने पारस अस्पताल से बाहर आकर लालू यादव की तबीयत के बारे में जानकारी दी। तेजस्वी ने कहा, ‘आज शाम लालू यादव को दिल्ली ले जाया जाएगा। वहीं, अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें सिंगापुर ले जाएंगे। उनकी हालत अभी स्थिर है। आप सभी लोगों की दुआ काम कर रही है।’

इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्पताल जाकर लालू के परिवार और डॉक्टर्स से बात की थी। उन्होंने लालू को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने और एयर एंबुलेंस मुहैया कराने की बात कही थी।

तेजस्वी की अपील- अस्पताल न आएं, जहां हैं वहीं से दुआ करें
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद के शुभचिंतकों से अपील की- ‘हम सभी पारस अस्पताल में हैं। लालू प्रसाद का यहां इलाज चल रहा है। हम सभी से अपील कर रहे हैं कि आप लोग अस्पताल न आएं और अपनी जगह पर रहकर ही दुआ करें।’

