मुजफ्फरपुर में गुरुवार को दो फीडरों से 4 से 7 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बताया जा रहा है कि 11 कवि बीबीगंज फीडर से करीब साढ़े 7 घंटे व निम चौक फीडर से 4 घंटे बिजली प्रभावित रहेगी। इससे जुड़े करीब 10 मोहल्ले में बिजली संकट रहेगी।

इसको लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सड़क के चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग समेत अन्य कार्य को लेकर बिजली सेवा ठप रहेगी।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बीवीगंज फीडर से बिजली आपूर्ति सुबह 10.30 से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। इस कारण सर्वोदय नगर, आनंदपुरी बीबीगंज, सुभाष नगर, फतेहपुर, अलकापुरी, नंदपुरी, साकेतपुरी, गोविंदपुरी, चित्रकूट नगर व अन्य इलाकों में आपूर्ति ठप रहेगी।

इसके अलावा, निम चौक फिडर से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली प्रभावित रहेगी। इससे शंकरपुरी मोहल्ले में रहने वाले लोगो को बिजली की परेशानी होगी। इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों ने दी। वही, 6 बजे के बाद बीबीगंज फीडर व 11 बजे के बाद निम चौक फीडर में पुनः बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी।


