भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के जहांगीरपुर वैसी गांव में लगातार कोसी कटाव तेज हो रहा है। अब तक कटाव में 30 से 40 घर कोसी के गोद में समा चुके हैं। बाढ़ पीड़ित भूखे रहकर रात जगा कर रहे हैं।
खाने को नेवाला नही है बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक जिला प्रशासन की रवैया से परेशान है वही अब गांव से लोग पलायन कर रहे हैं, और ऊंचे स्थानों पर सामान सहित परिवार के लोग निकल रहे हैं। लोगों को मन मे चिंता सता रही है कि अगर वह यहां पर रहते हैं तो कहीं कोई हादसा ना हो जाए। इसको लेकर ग्रामीण पलायन कर रहे हैं। और खुद अपना आशियाना तोड़कर बचाने का प्रयास कर रहे हैं।’


नेता आते हैं सिर्फ वोट मांगने, उसके बाद हाल तक जानने नहीं पहुंचते हैं
नवगछिया गोपालपुर बाढ़ बेबस बाढ़ पीड़ितों का दर्द इस तरह बयान कर रहा है की आप देखते ही आपके आंखे नम हो जाएगी । बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि चुनाव के समय एमपी एमएलए सिर्फ वोट मांगने आते है उसके बाद हाल तक जाने नही आते है हर साल बाढ़ से त्राहिमाम होता है लोग भूखे रात भर जग कर किसी तरह अपनी जिंदगी काटने को मजबूर है।

बाढ़ पीड़ितों का दर्द सुनकर हो जाएगी आंखे नम
भागलपुर जिले के नवगछिया इलाके के कई इलाके में कोशी उफान परह और ख़ौफ़नाक तांडव मचा रही है जिससे कई घरों को अपने आगोश में ले लिया है जिससे बाढ़ पीड़ितों का दर्द साफ बयान कर रही है लेकिन जिला प्रशासन और बिहार के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सुध लेने नही पहुंचे है जिससे बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है।

