पटना के मनेर में शुक्रवार को अपराधियों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर डाली। सूचना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनेर थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मनेर थाना क्षेत्र के प्रेम टोला निवासी उमेश शाह 50 वर्ष की अपराधियों ने पीट पीट कर हत्या कर डाला। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने मृतक के शव को प्रेम टोला में सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने उमेश शाह के शव को बरामद कर लिया।

बताया जा रहा है कि मृतक रामपुर दियारा निवासी उमेश साव 50 वर्ष मेहनत मजदूरी किया करता था। गुरुवार की शाम से उमेश अपने घर से लापता था। शुक्रवार को ग्रामीणों ने उमेश साव का शव रामपुर गांव से बरामद कर लिया। शव मिलने की सूचना के साथ ही पूरे परिजनों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनेर थाना प्रभारी को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है।

वही, मनेर थानेदार राजीव रंजन ने कहा कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी मिले हैं।

