रोहतास के यदुनाथपुर थाना क्षेत्र के कैमूर जंगल में विवाहिता ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। देर रात परिजनों को खबर होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया।

मृतका सुअरमनवा गांव के तेतर चेरो की बेटी रानी देवी (25 वर्ष) है। मृतका की शादी तीन साल पूर्व जदुनाथपुर के दशरथ चेरो से हुई थी। बताते हैं कि पति ने उसे किसी कारण से घर से निकाल दिया था, दसके बाद से वह अपने पिता के पास रह रही थी।

चारवाहों ने देखा पेड़ से लटकती लाश
देर शाम जंगल से पशुओं के साथ लौटते चरवाहों ने सुअरमनवा जंगल में महुआ के पेड़ से लटकते लाश को देखा था। उनके द्वारा परिजनों को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार यदुनाथपुर थाना के सुअरमनवा जंगल मे तेतर चेरो की पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना शुक्रवार की शाम मे हुई । देर शाम लाश देखा गया। रात में पुलिस पहाड से शव को लाई तथा शनिवार को पोस्टमार्टम मे भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। परिजनों का कहना है कि पति द्वारा छोड़ देने के कारण वह तनाव में रहती थी।


